अपूर्ण आवासों का कारण जानने फील्ड में उतरे सीईओ
ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों से मिलकर आवास जल्द पूर्ण करने को कहा
रिपोर्टर : रवि गांधरला
बीजापुर। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अपूर्ण आवासों को 31 मार्च तक पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमन्त रमेश नंदनवार बैठक आहूत कर निरंतर समीक्षा कर रहे हैं।
इसी कड़ी में जिला सीईओ ने जिन ग्राम पंचायतों में योजना की प्रगति अपेक्षाकृत कम है उन ग्राम पंचायतों का दौरा कर हितग्राहियों और जमीनी अमले से मिलकर उनका कारण जान समस्याओं का निराकरण कर आवास जल्द पूर्ण करने संबंधित को निर्देशित भी कर रहे हैं।
नंदनवार ने बुधवार को ग्राम पंचायत ईटपाल ,पापनपाल का दौरा कर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों श्री सूर्यकांत गांधरला और कुम्मा चिन्ना से मिलकर उन्हें प्राप्त किश्त की राशि की जानकारी ली और जल्द आवास पूर्ण करने को कहा।
इस दौरान बीजापुर जनपद सीईओ गीत कुमार सिन्हा के अलावा प्रधानमंत्री आवास के ब्लाक स्तर के अधिकारी एवं ग्राम पंचायत के अमले मौजूद रहे।