कम बारिश के चलते 28 गांव के 1818 किसान समर्थन मूल्य में नही बेच पाए धान
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के देवभोग तहसील में हुई कम बारिश के चलते धान के उत्पादन प्रभावित वाले 28 गांव के 1818 किसान समर्थन मूल्य में धान नही बेच पाए, लिहाजा सहकारी बैंक से मिलने वाले ब्याज मुक्त 9.95 करोड़ रुपए का ऋण भी ये नही चुका सके। अब कर्ज पटाने इन्हे नोटिस दिया जा रहा है, जिसमे कहा गया है कि 15 मार्च तक कर्ज नही पटाया तो उन्हें ब्याज दंड के रूप में ऋण राशि के अलवा 12 प्रतिशत अतरिक्त रकम देना होगा। पिछले तीन माह से प्रभावित किसान फसल क्षति, बीमा क्लेम की मांग को लेकर जगह जगह ज्ञापन सौप चुके हैं।
वही सीएम साय को भी किसानों ने अपना दुखड़ा सुनाया है।प्रकृति की मार और प्रशासन की धीमी कार्यवाही के बीच फंस चुके अन्नदाता के सामने असमंजस की स्थिति बन गया है। मांगों पर क्या कार्यवाही हो रही है, इसे जानने किसान रोजाना सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाते दिख रहे हैं। आहत हो चुके किसानो ने कहा की मार्च माह में समाधान नही निकला तो आमरण अनशन पर बैठेंगे।