अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी, चेकिंग के दौरान कार से 42 किलो गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
राजनांदगांव। जिले में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से 42 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से जब्त गांजे की कीमत लगभग 4 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।
दरअसल, पुलिस को मूखबीर से सूचना मिली कि एक कार में गांजा तस्करी की जा रही है। जिस सूचना के आधार पर लालबाग पुलिस टीम ने शहर के समीप फरहद चौक पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से लगभग 42 किलो गांजा जब्त किया है। गिरफ्तार तस्कर लोकस मिलर मोहला क्षेत्र का निवासी है।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उक्त गांजा वह ओड़िसा से डोंगरगांव ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 41 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमती 4 लाख 20 हजार रूपये आंकी गई है। वहीं इस तस्करी में प्रयुक्त वैगेनोर कार भी जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।