ट्रक में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते 4 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफतार, 30 किलो गांजा जब्त
राजनांदगाव : पुलिस द्वारा जिले में अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है, इसी कड़ी में ट्रक मे अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते 4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को चिचोला पुलिस ने पकड़ा है. आरोपियों से पुलिस ने 30 किलो गांजा जब्त किया है.
दरअसल, पुलिस को मुखबीर से सूचना मिलने पर अवैध रूप से उड़ीसा से गुजरात की ओर से ट्रक मे अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने की सुचना पर संदिग्ध वाहन ट्रक क्रमांक OD 07 A 7815 एवं संदिग्ध वाहन ट्रक क्रमांक OD 19 J 9231 को नाकाबंदी कर रोककर चेक करने पर ड्रायवर द्वारा गोलमोल जवाब देने पर क्रंमशः वाहन चालको एंव साथ मे बैठे व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम रंजन बेहरा पिता शिवराम बेहरा उम्र 46 वर्ष जाति गोंड साकिन ग्राम भठखोल तहसील हजरीपड़ा थाना बिसपडा जिला कंदामाल उड़िसा एवं ड्राइवर के बगल वाला सीट पर बैठ व्यक्ति अपना सुभाष चंद्र छत्र पिता संतोष छत्र उम्र 28 वर्ष जाति कंवर साकिन फुलवानी तहसील फुलवानी जिला कांदामंल उड़िसा एंव नाम अशोक बेहरा पिता बीरागन बेहरा उम्र 35 वर्ष जाति गोंड साकिन ग्राम तहसील फुलवानी थाना बिसपडा जिला कंदामाल उड़िसा एवं ड्राइवर के बगल वाला सीट पर बैठ व्यक्ति अपना सुजीत कंवर पिता स्व0 राधुनाथ कंवर उम्र 27 वर्ष जाति कंवर साकिन फुलोवन थाना टीकावाली तहसील चक्कापाथ जिला कदमल उड़िसा का रहने वाला बताये.
तलाशी के दौरान ट्रक से 14 पैकेट बरामद हुआ एव संदिग्ध मादक पदार्थ का पैकेट छिपाकर रखा गया कुल 16 पैकेट बरामद हुआ है, जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपीगण रंजन बेहरा एंव सुभाष चंद्र छत्र के सयुक्त कब्जे से कुल 14 पैकेट मे गांजा जैसे मादक पदार्थ वजनी 14 किलोग्राम एंव मोबाईल व वाहन का पेपर लगभग कीमती 1085000/ रूपये को एंव आरोपीगण अशोक बेहरा एंव सुजीत कंवर के सयुक्त कब्जे से कुल 16 पैकेट मे गांजा जैसे मादक पदार्थ वजनी 16 किलोग्राम एंव दुसरे आरोपियों का मोबाईल, वाहन का पेपर को जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया जाकर आरोपीगणो का कृत्य धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से क्रंमशः अपराध क्रंमाक 13/2024 व 14/2024 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर अपराध विवेचना मे लेकर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।