बैलाडीला देवस्थान समिति ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को दिया आमंत्रण
रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
किरंदुल। 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम रामचन्द्र जी के बाल रूप नूतन विग्रह को विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस शुभ अवसर पर बैलाडीला देवस्थान समिति एवं गायत्री परिवार किरंदुल के तत्वाधान में सर्व सनातन समाज किरंदुल के सहयोग से 19 जनवरी से 22 जनवरी तक शोभायात्रा, संगीतमय श्रीराम कथा, भजन संध्या, रामचरित मानस सुंदरकांड पाठ, हवन, भंडारा, महादीप यज्ञ, महाआरती का भव्य आयोजन किया गया है।
उक्त कार्यक्रमों का आमंत्रण समस्त नगरपरिवार को रामभक्तों द्वारा घर-घर जाकर दिया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में बैलाडीला देवस्थान समिति राघव मन्दिर के सचिव ए के सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, राजेन्द्र यादव, रवीश तिवारी, ओम कुमार साहू द्वारा दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के जिलाधीश मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, डिप्टी कलेक्टर आनन्द राम नेताम को उनके कार्यालय जाकर आमंत्रित किया गया।
विदित हो कि पूरे देश विदेश के समस्त सनातनियों की तरह लौह नगरी किरंदुल के समस्त नगरवासी बड़ी आतुरता से अयोध्या के भव्य व दिव्य नवनिर्मित मन्दिर में श्री रामलला जी के प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी की प्रतीक्षा कर रहे हैं और हर्षोल्लास के साथ अपनी लौहनगरी को केसरिया पताकों से सजाने- संवारने में लगे हुए हैं।