सर्दियों के मौसम में पीएं चुकंदर का जूस, मिलेंगे फायदे
हेल्थ न्युज (एजेंसी)। चुकंदर में ऐसे कई विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो आपको हेल्दी रखते हैं। ऐसे में रोजाना सुबह चुकंदर का जूस पीने से आपको कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। चलिए आपको बताते हैं चुकंदर का जूस पीने के फायदे-
पोषक तत्वों से भरपूर है चुकंदर
चुकंदर के जूस में एंटीऑक्सीडेंट, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम, जिंक कॉपर, विटामिन और मिनरल्स समेत पोषक तत्वों का भंडार होता है। एक स्टडी के आसार चुकंदर का जूस पीने से एक्सरसाइज स्टेमिना और मसल पावर बूस्ट हो सकती है।
कोलेस्ट्रॉल से बचाए
सुबह के समय चुकंदर का जूस पीने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल हो सकता है।चुकंदर का जूस टोटल कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के लेवल को कंट्रोल कर नॉर्मल करने में मदद करता है। यह जूस गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है और लिवर के ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है।
मोटापा घटाए
अगर आप सर्दियों में चुकंदर के जूस का सेवन करेंगे, तो आपको मोटापे से भी राहत मिल सकती है। यह शरीर की चर्बी को कम करके वजन घटाने में सहायक होता है। चुकंदर के जूस में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है और फैट बिल्कुल नहीं होता। इसकी मदद से वजन को कंट्रोल किया जा सकता है। हालांकि इसका सेवन लिमिट में करना चाहिए।
ऐसे करें चुकंदर के जूस का सेवन
सुबह के समय खाली पेट इसका सेवन करना आपके लिए बेहद लाभदायक हो सकता है। इसका जूस दूसरे फल और सब्जियों के साथ मिलाकर भी पी सकते हैं।इसे प्री-वर्कआउट ड्रिंक के रूप में उपयोग करें।