छत्तीसगढ़
राजिम में कचरा बिनने वाली बिहुला बाई को श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का मिला न्योता
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ राज्य गरियाबंद जिले के प्रयागराज राजिम में कचरा बिनने वाली बिहुला बाई को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने न्योता मिला है।
बिहुला बाई रोजाना कचरा बिनने का काम कर जीवन व्यापन करती है। एक साल पहले जब श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण का कार्य चल रहा था, तब दिन भर कचरा बिनकर 40 रुपए कमाई और 20 रुपया राम मंदिर निर्माण के लिए दान की ये भावुक कर देने वाला पल रहा, उनकी इस भावना को देखते हुए हिन्दू संगठनों द्वारा श्रीराम जी के अक्षत कलश लेकर बिहुला बाई के झोपड़ी पहुंचे और उन्हें श्रीराम जी के दर्शन का न्योता दिया, न्योता मिलते बिहुला भाई भाउक हो गई और उसके जीवन मे खुशियों की बहार आ गई।