देश

अयोध्या के लिए 430 शहरों से चलेंगी 72 ट्रेनें

नई दिल्ली। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक सफर कराने के लिए भारतीय रेलवे ने खास तैयारी की है। रेलवे अयोध्या के लिए कई नई ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। इसमें एसी से लेकर स्लीपर और जनरल सभी श्रेणी की ट्रेनें शामिल होंगी। आने वाले कुछ दिनों में रेलवे अयोध्या की ओर जाने वाली नई ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर सकता है।

मौजूदा समय अयोध्या के लिए 35 ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इसमें रोजाना चलने वाली ट्रेनों के अलावा साप्ताहिक ट्रेनें भी शामिल हैं। लेकिन 22 जनवरी के बाद से मौजूदा ट्रेनों के अलावा 37 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इस तरह देशभर के 430 शहरों से कुल 72 ट्रेनों का संचालन होगा। रेलवे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राम मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए अयोध्या के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। रेलवे की कोशिश है कि अधिक से अधिक शहरों को अयोध्या से सीधा जोड़ा जाए।

इन ट्रेनों के माध्यम से राम नगरी अयोध्या को देश के बड़े शहरों से जोड़ने की तैयारी है। इससे भक्तों के लिए सफर आसान हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, मांग बढ़ने पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। पर्यटकों की अनुमानित बढ़ोतरी को देखते हुए अयोध्या स्टेशन को रिनोवेट किया जा सकता है। नए स्टेशन पर प्रतिदिन 50 हजार लोगों को संभालने की क्षमता होगी। ये 15 जनवरी तक पूरा होने की उम्मीद है। रेलवे अभी राज्यों की मदद से ट्रेनों की संख्या और टाइम टेबल पर काम कर रहा है।

इन गाड़ियों से पहुंचा जा सकता हैं अयोध्या…
    गाड़ी संख्या 19165 साबरमती एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 14854 मरुधर एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 142 06 अयोध्या एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 12226 कैफियत एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 13010 योग नगरी ऋषिकेश हावड़ा एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 14222 कानपुर अनवरगंज फैजाबाद एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 13152 कोलकाता एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 04204 अयोध्या छावनी एक्सप्रेस विशेष
    गाड़ी संख्या 22550 वंदे भारत एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 15054 छपरा एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 15667 कामाख्या एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 14236 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 19167 साबरमती एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 15116 लोकनायक एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 13238 पटना एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 13484 फरक्का एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 15026 मऊ एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 19615 कवि गुरु एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 15623 कामाख्या एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 14018 रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 18104 टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 15024 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 19053 मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 09465 दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन
    गाड़ी संख्या 15635 गुवाहाटी एक्सप्रेस।

itehelka

Tehelka Ind, the leading news channel in India, is dedicated to delivering the latest and most accurate news to its viewers. With a team of experienced journalists and reporters, Tehelka Ind covers all aspects of news, from politics and business to entertainment and sports. Our commitment to impartiality and accuracy has made us a trusted source of news for millions of viewers across the country.

Related Articles

Back to top button