छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग : नक्सलियों ने परतापुर संगम सड़क किनारे लगाया बैनर
रिपोर्टर – धनंजय चंद
कांकेर। नक्सलियों का फिर से क्षेत्र में लगातार सक्रियता नजर आ रहा है, बीती रात नक्सलियों ने परतापुर संगम सड़क किनारे लगाया बैनर।
सुबह ग्रामीणों ने देखा सड़क किनारे बैनर लगा हुआ है।
भींगीडर गाँव के पास लगाया गया बैनर।
बैनर में लिखा था आम जनता के लिए सन्देश “आम जनता बैनर के पास न जाये इसमें खतरा है।
यह पूरी घटना परतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है।