मुख्य बाजार को सड़क पर लगने से व्यवस्थित करने में नगर पालिका हुई नाकाम
रिपोटर – किशोर कुमार रामटेके
किरंदुल। किरंदुल नगर पालिका हुई नाकाम मुख्य बाजार को सड़क पर लगने से व्यवस्थित करने में पूरी तरह फैल।
किरंदुल का मुख्य बाजार रोड के ऊपर लग रहा है, जहां से 14 चक 16 चक की भारी वाहन ने चलाते रहती हैं। चढ़ाई होने के वैसे लोड गाड़ी चढ़ाने पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिसको व्यवस्थित करने में किरंदुल की नगर पालिका पूरी तरह से नाकाम हो गई है।
भविष्य में अगर कभी भी कोई बड़ा हादसा हुआ तो इसके जिम्मेदार कौन होगा, बाजार को व्यवस्थित करने में बेल्लारी व्यापारी कल्याण सिंह ने पूरी तरह से कोशिश कर चुकी है। 20 ओवर लेटर देने के बावजूद अब तक नहीं हुई। किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था, जिसके लिए नगर पालिका मुख्य अधिकारी एवं नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है।
कुछ दिन पहले नगर पालिका मुख्य अधिकारी अपने दलबल के साथ बाजार जाकर व्यवस्थित करने की कोशिश किया, पर पूरी तरह नाकाम नजर आ रहे हैं। आज स्थिति ऐसी है कि कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।