देश-विदेश
अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, हादसे में 2 लोगों की मौत
दमोह से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. यहां मंगलवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है, जबकि आधा दर्जन लोग घायल. मामला दमोह शहर के बीचों बीच बड़े पुल इलाके का है।
मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त ब्लास्ट हुआ उस वक्त फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे. पुलिस को मिली सूचना के बाद रेस्क्यू टीम पहुंची तो घायलों को बाहर निकाला गया. कलेक्टर मयंक अग्रवाल और एसपी सुनील तिवारी ने खुद मोर्चा संभाला और घायलों को निकाला. घटना में दो लोगों की मौत हो गई है।