छत्तीसगढ़
अंबिकापुर विधानसभा से डिप्टी सीएम सिंहदेव ने दाखिला किया नामांकन कहा. अबकी बार 75 पार
सरगुजा : जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए आज अपने-अपने प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीनों प्रत्याशियों का उत्साह वर्धन करने के लिए नामांकन जमा करने अंबिकापुर के कलेक्टर पहुंचे. आपको बता दे की सीएम भूपेश बघेल के साथ अंबिकापुर विधानसभा से डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव, सीतापुर विधानसभा से मंत्री अमरजीत भगत, लुंड्रा विधानसभा से डॉ प्रीतम राम नामांकन फार्म जमा करने पहुंचे.
इस दौरान सीएम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पिछली बार 68 सीट मिली थी. लेकिन इस बार 75 पार रहेगी. जय और वीरू की जोड़ी पहले जैसी थी. वैसे ही एक बार फिर इस विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. इधर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा कि आज के दिन शुभ मुहूर्त था इसलिए आज शुभ मुहूर्त में नमांकन जमा किए.