Gariaband Breaking : शहीद राजेश को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, परिजनों ने दी नम आंखों से अंतिम विदाई
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा । एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान झारखंड के चाईबासा में गुरुवार को IED ब्लास्ट में शहीद हुए कोबरा की बटालियन 209 के आरक्षक राजेश कुमार ध्रुव (29 वर्ष) का पार्थिव शरीर आज शनिवार को रायपुर विमानतल में आने के बाद राजिम होते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर को जिला मुख्यालय पहुंचा। नगर में शहीद जवान राजेश कुमार को अंतिम विदाई देने भारी संख्या में उमड़ा जनसैलाब। शहीद जवान का इंतजार कर रहे सैकड़ों लोग तिरंगा चौक में राजेश ध्रुव अमर रहे के नारे लगाते रहे। पार्थिव शरीर के मुख्यालय पहुंचने पर सभी लोगो ने फूल बरसा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर में कुछ देर रुकने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच राजेश ध्रुव का शव उनके गृह ग्राम रवेली (छुरा) के लिए निकला।
छुरा पहुंचते ही शहीद जवान के वाहन के आगे बाइक रैली की शक्ल में चलते हुए सैकड़ों युवा उनके गृह ग्राम रवेली पहुंचे। इस दौरान रवेली गांव का नजारा बिल्कुल अलग था गांव के चारों ओर से बस एक ही आवाज आती रही शहीद राजेश ध्रुव अमर रहे शहीद राजेश ध्रुव अमर रहे….. भारत माता की जय गलियों से गुजरने वाले हर शक्श के मुंह से भी सिर्फ एक ही लफ्ज निकलता रहा शहीद राजेश ध्रुव अमर रहे शहीद राजेश ध्रुव अमर रहे,,,, उन्हें अंतिम विदाई देने रवेली के अलावा जिलेभर के लोग बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो गए सबसे पहले शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास ले जाया गया पुलिस और सीआरपीएफ के जवान अपने साथी को गाड़ी से उतारकर अपने कंधों पर उठाकर उन्हें उनके घर तक लेकर गए। जहां उनकी गर्भवती धर्मपत्नी ने अपने शहीद पति के अंतिम दर्शन किये और रोते बिखलते अपने शहीद पति के सलामी दिए। साथ ही उनके माता, पिता व परिजनों ने फूलमाला से उनको अंतिम विदाई दिये और उनके गांव और पूरे जिलेभर से आये लोगो ने तिरंगे में लिपटे शहीद के अंतिम दर्शन किए ततपश्चात उनकी अंतिम यात्रा निकाली गयी इस दौरान लोगो का हजूम उमड़ पड़ा जिस गली से भी उनकी अंतिम यात्रा गुजरी लोगो का कारवां बढ़ता चला गया। पंचतत्व में विलीन होने से पहले जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, माहौल उस वक्त और भी गमगीन हो गया जब शहीद की गर्भवती पत्नी ने भी पति की शहादत को सलाम किया भले ही परिवार के सदस्यों ने रोते हुए अपने लाडले को विदाई दी मगर उन्होंने अपने लाडले की शहादत पर फक्र जाहिर किया है।