नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 29 सितम्बर को रायपुर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 29 सितम्बर को रायपुर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत डॉ. डहरिया सुबह 11 बजे रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर 11.30 बजे नवा रायपुर पहुंचेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मंत्री डॉ. डहरिया कार्यक्रम पश्चात दोपहर 12 बजे वहां से प्रस्थान कर 12.45 बजे ग्राम बनरसी पहुंचेंगे और वहां आंतरिक मार्ग एवं पतालु नाला में पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। मंत्री डॉ. डहरिया कार्यक्रम के बाद वहां से प्रस्थान कर विकासखण्ड आरंग के ग्राम कोसरंगी में रीपा का लोकार्पण, सामुदायिक भवन का भूमिपूजन एवं कोसरंगी से फरहदा-खौली मार्ग का भूमिपूजन और महिला भवन का लोकार्पण करेंगे। डॉ. डहरिया कार्यक्रम पश्चात दोपहर 2.55 बजे ग्राम चोरभट्ठी पहुंचेंगे और वहां साहू समाज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण तथा निषाद समाज के भवन का भूमिपूजन करेंगे। मंत्री डॉ. डहरिया शाम 5.30 बजे रायपुर लौट आएंगे।