कांग्रेस राज में गुंडा गर्दी चरम सीमा पर – धनीराम
सुकमा @ बालक राम यादव। जिला के गादीरास में कांग्रेस के कार्यकर्तओं के द्वारा गुंडा गर्दी गुंडाराज चलने का प्रयास लगातार सुकमा जिला में किया जा रहा है। कोंटा में पोस्टर फाड़ करके गुंडा गर्दी करने का काम किया। वही घटना गादीरास के स्वास्थ्य केंद्र में कांग्रेस के जनपद पंचायत के सदस्य के पुत्र एवं उनके साथियों के द्वारा जिस प्रकार से गादीरास के स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर आर के भोई के घर मे जाकर उनके निजी वाहन को तोड़ फोड़ करना, हास्पिटल में इलाज के नाम से जा कर वहां पर खुले रूप में हास्पिटल परिसर में पेशाब करना और अभद्रता पूर्वक व्यवहार करना अश्लील हरकत करना, जिस प्रकार से वहाँ के डॉक्टर, महिला नर्सों के साथ अनर्गल प्रलाप करना मारपीट करने का मामला सामने आया है और वहाँ के डॉक्टर आर के भोई ने थाना प्रभारी को आवेदन किया या था उस युवाओं के ऊपर कार्यवाही करने को लेकर लेकिन अभी तक एफ आई आर नही किया गया है।
गादीरास थाना में उनके बातों को गंभीरता से नही लिया गया है ये बहुत ही सन्देह का विषय है । इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी निन्दा करती हैं । ये घटना आये दिन बढ़ रहा है । कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहते है कवासी लखमा को एवं उनके पुत्र कवासी हरीश को आज उन्ही के क्षेत्र में अवैध तरीके से खुले आम दारू की बिक्री होती है । दारू पीकर यहाँ के युवाओं ने कल स्वास्थ्य विभाग ऑस्पिटल में आकर इस घटना को अंजाम दिया है । आने वाले दिनों में और बढ़ी घटना घटने की संभावना है । आबकारी मंत्री आँख बंद करके चुप चाप बैठे हैं उनसे पूछना चाहते है । यही हरीश कवासी कोंटा में छोटा सा घटना घटित होती है तो भाजपा के ऊपर आरोप लगाता ता है भाजपा असामाजिक तत्व है बोलता है । मैं बताना चाहता हूँ गुंडे कौन पालके रखा है आज कोंटा हो गादीरास हो या सुकमा हो कोई सुरक्षित नही है आज हर वर्ग त्रस्त है कांग्रेस सरकार से आये दिन परेशान केवल जनता परेशान नही है कांग्रेस के लोग भी कांग्रेस से परेशान है । कवासी लखमा कवासी हरीश से परेशान है हम गादीरास की घटना को निन्दा करते है । पुलिस प्रसाशन से भी हम निवेदन करते है डॉक्टर आर के भोई के आवेदन को गंभीरता से लेकर एफ आई आर करना चाहिए और पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए अगर पीड़ित परिवार को न्याय नही मिलता है तो भारतीय जनता पार्टी गादीरास में उग्र प्रदर्शन, धरना प्रदर्शन करेगी जरूरत पढ़ी तो गादीरास थाना घेराव करेगी ।