कार्यशाला में जल जीवन मिशन के कार्यों एवं उद्देश्यों की दी गई जानकारी
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा । एक्शन फॉर कम्युनिटी एंपावरमेंट ऑर्गेनाइजेशन एवं जिला प्रशासन गरियाबंद के उचित सहयोग से गरियाबंद जिले के विकासखंड गरियाबंद फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत के सरपंच, वार्ड पंच,जल वाहिनी एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला गरियाबंद में आयोजित किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ 21 सितम्बर को किया गया जिसमें आखिरी दिवस 24 सितम्बर को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता बीएस यादव की उपस्थिति में जल जीवन मिशन में ग्राम स्तर में होने वाले टूल्स व सामग्री के बारे में विस्तार पूर्ण जानकारी दिया गया। साथ ही साथ एसडीओ के द्वारा पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्राम जल स्वच्छता समिति के कार्यकर्ताओं को ग्राम स्तर पर नल कनेक्शन से संदर्भित जानकारियां कार्यशाला के माध्यम से उपस्थित प्रतिभागियों को बताया गया। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सामग्री के साथ प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं यात्रा किराया भी दिया गया।
इस कार्यशाला में प्रशिक्षकों के द्वारा जल जीवन मिशन में होने वाले कार्यों उद्देश्यों ग्राम स्तर से कैसे प्रत्येक घरों से जलकर कैसे लेना है रोल प्ले के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। साथ ही साथ जल जीवन मिशन के कार्यों को जानने के लिए प्रतिभागियों को ग्राम पंचायत दर्रीपारा विकासखंड गरियाबंद में समस्त प्रतिभागियों को ग्राम भ्रमण हेतु भ्रमण कराया गया। ग्राम भ्रमण के दौरान सभी प्रतिभागी दिए हुए गतिविधियों पर ग्राम स्तरीय कार्यक्रम संपन्न कराए जैसे नजरी नक्शा बनाना ग्राम सभा करना प्रचार प्रसार करना डोर टू डोर जल जीवन मिशन के बारे में बताना एवं सूखता गड्ढा निर्माण हेतु ग्रामीण समुदाय को प्रेरित करना आदि कार्यों को संपादन हेतु ग्राम स्तरीय भ्रमण कराया गया। इस कार्यक्रम में एक्शन फॉर कम्युनिटी एंपावरमेंट ऑर्गेनाइजेशन के सचिव महेश अग्रवाल प्रशिक्षक प्रभात, अनिल सिंह एवं संस्था के कार्यकर्ता महेश साहू, आशीष साहू, यतीश कुमार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन में कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।