राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को दशहरा पर्व में शामिल होने के लिए मिला आमंत्रण
रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से शाही महिला शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष श्रीमती चारूलता पाण्डेय ने भेंट कर दशहरा पर्व हेतु आंमत्रण पत्र सौंपा। इस अवसर पर देवब्रत पाण्डेय एवं डॉ. मंजुरतन तिवारी भी मौजूद थे।
राज्यपाल सेे यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश यदु ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर देवनारायण यादव, सुदामा यादव, रामलाल एवं यशवंत भी उपस्थित थे।
राज्यपाल सेे डॉ.कश्यप ने की मुलाकात
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से स्मृति कल्याण समिति, बिलासपुर के अध्यक्ष डॉ. कश्यप ने भेट कर पूर्व सांसद स्व. रामाधार कश्यप पर लिखित पुस्तक भेंट की। इस मौके पर रामाधार देवांगन, संतोष दुबे एवं अनुपमा रजवाड़े भी उपस्थित थे।
राज्यपाल श्री हरिचंदन सेे टार्जन गुप्ता नेे की मुलाकात
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन रायपुर के प्रदेश अध्यक्ष टार्जर गुप्ता ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रवीण डिडवंशी एवं डॉ. इकबाल भी उपस्थित थे।