सीएम के कार्यक्रम में पत्रकारों ने जताई नाराजगी
सुकमा @ बालक राम यादव। जिले के छिंदगढ़ में सीएम भूपेश बघेल के कार्यक्रम में शिलान्यास एवं लोकार्पण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने पत्रकारों से दुर्व्यवहार किया। वहीं पत्रकारों को पास होने के बावजूद बाइट लेने से रोका गया। ऐसा पत्रकारों के साथ पहली बार देखने को मिला। ये कैसी सुरक्षा व्यवस्था है।
दरअसल मुख्यमंत्री के जैसे ही संबोधन समाप्त करते ही पत्रकारों से चर्चा किया जाता है और किसी भी तरह पत्रकारों को सुरक्षा का हवाला देकर रोका नहीं जाता है। लेकिन इस कार्यक्रम में ऐसा देखने को मिला है। कुछ पत्रकार बाहरी गेट से पहले पहुंचे और मुख्यमंत्री का बाइट ले लिया गया और बाकी पत्रकारों को छोड़ा गया, जहां मुख्यमंत्री से चर्चा समाप्त हो चुकी थी।
पत्रकारों में भारी नाराज़गी साथ ही पत्रकारों के लिए कोई नास्ता पानी का प्रबंध नहीं किया गया था, जिसमे लगभग 30 पत्रकार थे , बाइट मात्र 5 से 6 पत्रकार ही ले सके बाकी पत्रकार नाराजगी जाहिर करते हुए वापस लौटे।