हुंगाराम मरकाम का आरोप, क्षेत्र के मंत्री कवासी लखमा के इशारे पर हमारी टीम को पुलिस सुरक्षा नहीं दे रहीं
सुकमा @ बालक राम यादव। जिला मुख्यालय सुकमा से 30 किलोमीटर अतिसंवेदनशील क्षेत्र ताड़मेटला के लिए बीजेपी की टीम जैसे ही निकला तो पुलिस वाले सुरक्षा का हवाला देते हुए रोक दिया गया है। सुकमा जिला में अभी कुछ दिनों बाद कोंटा विधानसभा चुनाव होना है। इसी बीच राजनीतिक गलियारों मे नेताओं की सरगर्मी तेज होती जा रही है।
आपको बता दें, पिछले दिनों ताड़मेटला जो मुठभेड़ 05 सितंबर को हुईं उक्त मारे गए परिजनों एवं गांव वाले ने पुलिस को फर्जी मुठभेड़ बताएं थे। नक्सलियों से कोई वास्ता नहीं होना बताएं और उधर पुलिस का कहना है कि वो दोनों मुठभेड़ में मारे गए हैं।और कोसा, देवा मिलिशिया सदस्य रहे हैं। और कई घटनाओं में शामिल रहे हैं।
अभी फिलहाल 20 सितंबर को भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य हुंगा राम मरकाम सुकमा से ताड़मेटला के लिए रवाना हुए लेकिन उनको भी बीच रास्ते में ही रोका गया जिससे कवासी लखमा को गंभीर आरोप लगाते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष हुंगाराम मरकाम ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र के मंत्री कवासी लखमा के ईशारे से हमारे टीम को पुलिस वाले सुरक्षा नहीं दे पायेंगे जिसमे हमारे बीजेपी के पूरे टीम को रोक दिया गया, मंत्री कवासी लखमा चाहते हैं कि उनके कमी और तानासाही को ऊपर तक खुलासा न हो, क्योंकि पांच साल में कोई विकास नहीं किये हैं, ।
पूर्व जिलाध्यक्ष सुकमा व प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य हुंगा राम, मरकाम, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय सोढ़ी, जिला मंत्री सेमल नरेश,जिला कार्यालय प्रभारी ऋषभ गुप्ता, जिला सोसल मीडिया प्रभारी सृजनसिंह, जिला आदिवासी पूर्व जिलाध्यक्ष अनु मंडावी, जिला आदिवासी मोर्चा उपाध्यक्ष सुखदेवनाग, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री राजेंद्र कुलदीप, कोंटा मंडल महामंत्री मडकम विजय, मनीष सिंह ताड़मेटला पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलना चाहते थे।