परिवर्तन यात्रा -1 : दशम दिवस – कल 21 सितंबर की यात्रा में पाटन में शामिल होंगे झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विजय बघेल, मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर
रायपुर। 12 सितंबर दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर से पूजा अर्चना कर शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी की परिर्वतन यात्रा -1 कल 21 सितंबर दशम दिवस का रूट प्लान इस प्रकार हैं। कल 21 सितम्बर की यात्रा में पाटन में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विजय बघेल, भाजपा मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर रहेंगे।
प्रातः 10 बजे भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता अयोजित है प्रातः 11:00 बजे सेक्टर – 7 चौक मुख्य मार्ग में स्वागत सभा एवं दोपहर 12:00 बजे दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पुराना बस स्टैंड में आमसभा का आयोजन किया गया हैं। दोपहर 2:00 बजे दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की रिसाली में स्वागत सभा एवं शाम 4:00 बजे उतई में आमसभा आयोजित हैं शाम 4:30 बजे सेलुद में स्वागत सभा एवं शाम 5:00 बजे पाटन विधानसभा में आमसभा का आयोजन किया गया है दशम दिवस परिवर्तन यात्रा 25 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। एवम यात्रा का प्रभारी श्री चतुर्भुज राठी और अरविंदर खुराना को बनाया गया हैं।