नुवाखाई जोहार भेंट कार्यक्रम में पहुंच कर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया बुजुर्गों का सम्मान
देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। देवभोग विकासखंड मैनपुर के गोहरापदर अंचल में क्षेत्र के प्रमुख पर्व नुवाखाई धूमधाम से अलग अलग गाँवों में मनाई जा रही है। गोहरापदर क्षेत्र के तेतलखूंटी, साल्हेभाठा, कुरलापारा,बनवापारा व बुर्जाबहाल में नुआखाई भेंट जोहार कार्यक्रम के तहत कांग्रेस नेता जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ग्रामीणों व ग्राम प्रमुखों से मिलकर शॉल श्रीफल भेंटकर बधाई व सम्मान दिया।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में नुवाखाई जुहार भेट कार्यक्रम आयोजित कर नवाखाई जुहार भेंट किया गया ।उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने महिलाओं व बुजुर्गों का सम्मान किया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि यह नवाखाई पर्व हमारे क्षेत्र की माता बहन व आमजन बहुत ही रीति रिवाजों के साथ खुशी से मनाते हैं। यह बहुत ही अच्छा है जो कि इस पावन त्योहार को बनाए रखें है और मैं भी इस क्षेत्र और इस संस्कृति का एक हिस्सा हूं।
मेरा सौभाग्य है कि नवाखाई पर्व आप सबके साथ मनाने का अवसर मिल रहा है। हमारे पूर्वजों से चलती आ रही इस त्योहार को हमेशा से हमने संजोकर रखा है। इस भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान प्रदेश प्रतिनिधि तपेश्वर ठाकुर,वरिष्ठ कांग्रेसी नीलाधर साहू,अल्तमस खान,मनोज पांडेय,छबिलाल नागेश,कीर्तन साहू,शशिधर साहू,परेश्वर साहू,गोपाल साहू,खेमुराम साहू,खीरमोहन ध्रुव,तुलसीराम यादव,हेमनाथ यादव,कल्याण सिंह,फेपल मांझी, तुलसिंह मांझी,ईश्वर मांझी, लक्ष्मीकांत नागेश,टंकधर साहू,कैलाश नागेश,गणपति नागेश,नेहरू पोर्ते आदि उपस्थित रहे।