नि:शुल्क दिव्यांग शिविर में 238 बच्चों की हुई जांच, 201 बच्चों को मिलेंगे दिव्यांगता प्रमाण पत्र
देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। जिला प्रशासन की पहल पर अब दिव्यांग जनों को घर बैठे प्रमाण पत्र मिलेगा। शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने वाले 323 छात्रों के पास दिव्यांगता का प्रमाण पत्र नही था, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में अड़चने आ रही थी।जिला कलेक्टर आकाश छिकारा ने ब्लॉक स्तर पर वृहद शिविर लगाकर जरूरत मंदो के इलाज व प्रमाण दिलाने का निर्देश दिया था। शुक्रवार को जनपद पंचायत,समाज कल्याण विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सामुदायिक भवन में इस शिविर का आयोजन किया गया।समाज कल्याण विभाग उपसंचालक डोनर सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन देवेंद्र नाग व सीईओ प्रतिक प्रधान की मौजूदगी में आयोजन की शुरुवात हुई।मेडिकल बोर्ड के विभिन्न विशेषज्ञ ने दिव्यांग जनों का बारी बारी से परीक्षण किया।
बीएमओ सुनील रेड्डी ने बताया कि,नेत्र से संबंधित 77,श्रवण बाधित 31,अस्थि बाधित 61,मानसिक रोगी 26,सिकल सेल के 6 व मेडिसिन के 37 बच्चों का उपचार किया गया। परीक्षण में 167 बच्चे 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग पाए गए। बीएमओ ने बताया कि 13श्रवन बाधित,4स्टिक वाकिंग ,2ब्लाइंड स्टिक यंत्र आवश्यकता मंद को नि: शुल्क दिया गया। जांच में नेत्र व सिकल सेल के 12 पीड़ितों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
प्रशासन की सक्रियता से जनता को सुविधा मिलती है : कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुखचंद बेसरा,जिला पंचायत सभापति धनमती यादव ने कहा की ऐसे शिविरो से सीधी जरूरत मंद को फायदा होता है।अतिथियों ने इस पहल के लिए प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।बेसरा ने कहा की दिव्यांग प्रमाण पत्र के अभाव में पहले कई लोग सरकारी योजनाओं से वंचित हो जाते थे।प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिले का चक्कर काटना पड़ता था,अब प्रशासन ब्लॉक तक पहुंच रहा है।