हमर प्रदेश/राजनीति
लिटीपारा में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन, 50 लोगों ने भाजपा में किया प्रवेश
देवभोग @ देवीचरण ठाकुर… लिटीपारा ( पीपरछेड़ी ) में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
इस आयोजन में,भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा,सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास से प्रभावित होकर ग्राम लिटीपारा एवं समीप के ग्रामों के 50 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया ।। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान गोवर्धन सिंह मांझी जी पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ईश्वर वर्मा सदाराम नेताम ग्राम पटेल सरपंच महेश मरकाम एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।