40 किमी पैदल चलकर किसानों का काफिला पहुंचा कांकेर जिला मुख्यालय
कांकेर @ धनंजय चंद। कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखण्ड अंतर्गत सरोना, दुधावा क्षेत्र के किसान एक बार फिर सड़क में उतर आए है. क्षेत्र के हजारों किसानों ने आज 40 किमी पैदल चलकर जिला मुख्यालय कूच किया, किसानों की मांग है कि अल्प वर्षा के चलते इस बार फसल चौपट हो गया है, जिसके कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. किसानों ने मांग की है कि क्षेत्र को सूखा घोषित किया जाए. दुधवा से कांकेर जिला मुख्यालय के लिए बरसते पानी मे हजारो किसानों का काफिला सड़क में देख सब अचंभे हो गए. छत्तीसगढ़ में आगामी महीनों में चुनाव होने वाले है ऐसे में कांकेर में किसानों का यह काफिला नेताओं को अचरज में डाल दिया है.
किसान संदीप द्विवेदी ने बताया कि कांकेर जिले के तहसील सरोना अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बासनवाही पंचायत साईमुण्डा के आश्रित ग्राम पारा- कोटलमट्टी, छापरपारा, अलबेलापारा, भीमापारा, चिडकापारा, गठियापारा, तथा दोहरापारा में बारिश नहीं होने के कारण सूखे की स्थिति है खेतों में दरारे आ गई है। अधिकांश किसान बुआई रोपाई नहीं कर पाये और जो शुरू किये थे, भूजल स्तर घटने से वहा खेत भी सुख रहा है. किसानों की स्थिति दयनीय हो चुकी है, घर की सम्पति खेतों में जुताई- बुआई बिज खाद पर लगाने से किसान कर्ज में दब गए है. किसानों के जीवन यापन करने में संकट आ रहा है.किसानों ने कांकेर कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए मांग किया है कि किसानों का कर्ज माफी किया जाये और बिमा कम्पनी द्वारा फसल का नुकसान और सूखा ग्रस्त किसान को सूखत राशि प्रदान करना चाहिए. क्षेत्र के प्रमुख भाँग गठियाबांध का निर्माण सिंचाई व्यवस्था किया जाए. लो वोल्टेज की समस्या को तत्काल निराकरण किया जाए।