अवैध रूप से शराब परिवहन करते आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
रायपुर। अवैध रूप से शराब का परिवहन करते 2 आरोपियों को पिलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल दोनों आरोपी रिश्ते में पिता-पुत्र है । पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 192 पौवा तथा 14 बॉटल अंग्रेजी शराब जब्त किया है । साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को भी जब्त किया है । जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 8,40,000 रूपये बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को 6 अगस्त की रात सूचना मिली कि चारपहिया वाहन में सवार कुछ व्यक्ति शराब रखकर टाटीबंध से हीरापुर की ओर जा रहे है। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कबीरनगर पुलिस की संयुक्त टीम वाहन एवं वाहन में सवार व्यक्तियों को पकड़ने हेतु क्षेत्र में नाकेबंदी करने के साथ ही वाहनों में पेट्रोलिंग कर पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा थाना कबीरनगर क्षेत्रांतर्गत हीरापुर स्थित राम जानकी मंदिर पास चारपहिया वाहन को आता देख वाहन को रोकवाने का प्रयास किया , लेकिन वाहन चालक वाहन को और अधिक तेजी से चलाकर भाग रहे थे। जिस पर टीम के सदस्यो द्वारा वाहन का पीछा कर वाहन को रूकवाया गया। वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे जिन्होने पूछताछ में अपना नाम मुकेश कुमार शाह एवं पवन शाह निवासी हीरापुर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में शराब रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखे 192 पौवा तथा 14 बॉटल अंग्रेजी शराब तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त 01 नग चारपहिया वाहन स्कॉर्पियो क्रमांक सी जी/04/एल डब्ल्यू/7626 जुमला कीमती लगभग 8,40,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीरनगर में अपराध क्रमांक 163/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।