राजिम संकल्प शिविर में मुख्यमंत्री की गैर मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने संभाली कमान और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को किया चार्ज
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद जिले के राजिम विधानसभा क्षेत्र में आज कांग्रेस का संकल्प शिविर आयोजित किया गया। राजिम वैसे तो छत्तीसगढ़ का प्रयागराज है, परंतु इन दिनों छत्तीसगढ़ की राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है जहां भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर रोहित साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है जिनका अभी से जमकर विरोध हो रहा है,वहीं वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल अपने पिता मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल और कभी प्रधानमंत्री के दावेदार अपने चाचा विद्याचरण शुक्ल की विरासत को संभाल रहे है। आज आयोजित संकल्प शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होने वाले थे लेकिन स्वास्थ्यगत कारणों से वे आज शामिल नहीं हो पाये। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के तौर पर बस्तर सांसद एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज शामिल हुए और मुख्यमंत्री की गैर मौजूदगी में कमान संभाली। इस संकल्प शिविर के दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए चार्ज करते नजर आए। प्रदेश अध्यक्ष के सामने राजिम विधानसभा के दावेदारों ने जमकर नारेबाजी कर शक्ति प्रदर्शन किया। टिकट के दावेदारों के इस शक्ति प्रदर्शन को देखकर मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार विनोद वर्मा ने नाराजगी जाहिर करते हुए नेताओं को सख्त हिदायत भी दी।
इस दौरान दीपक बैज ने टिकट वितरण की पहली लिस्ट जारी होने को लेकर कहा कि 15 तारीख के बाद 25 से 30 सीटों में प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। वहीं भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर भी पीसीसी अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को अगर परिवर्तन यात्रा निकालनी ही है, तो नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी पर परिवर्तन यात्रा निकाले, 2013 में कांग्रेस ने भी परिवर्तन यात्रा निकाली थी, जिसमे कांग्रेस के बड़े नेता शहीद हुए थे। भाजपा नेताओं में अगर इंसानियत बची हो तो झीरम की मिट्टी को पहले नमन करे और फिर बस्तर में परिवर्तन यात्रा निकाले।