केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ आरोप पत्र
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सानिध्य में शनिवार को आरोप पत्र जारी किया। इस अवसर पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार की सीरीज चलाने का आरोप लगाते हुए श्री शाह ने खुली चेतावनी दी है कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार का भ्रष्टाचार अभी पूरा सामने नहीं आया है, वह तो जब भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में आएगी और भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाएगी, तब भ्रष्टाचार का पूरा आँकड़ा और सच सामने आएगा।
आरोप पत्र के ये प्रमुख बिंदु
0 संपत्ति कर आधा करने का वादा तोड़, कच्चे घरों से भी वसूला कर
0 200 फूड पार्क का वादा था 1 भी नहीं बना सकीय कांग्रेस
0 हर घर शुद्ध जल देने का वादा किया, लेकिन लगभग आधे घरों में आज तक शुद्ध पेयजल नहीं पहुंचा
0 वेतन वृद्धि, क्रमोन्नति और नियमितीकरण का वादा तोड़ हजारों शिक्षकों को छला
0 22000 हजार स्व सहायता समूह की महिलाओं से उनकी रोजी रोटी, उनका काम छीनकर प्राइवेट कंपनी को दे दिया
0 अनुकम्पा नियुक्ति पर वादा कर मुकरी कांग्रेस, अपनी आवाज इस गूंगी सरकार तक पहुँचाने के लिए महिलाओं को मुड़वाने पड़ रहे अपने सर के बाल
0 बड़े -बुजुर्गों और विधवाओं को किया हताश , पेंशन रोकी और बढ़ने दिए बुजुर्गों और महिलाओं के खिलाफ अपराध
0 54.93 प्रतिशत से घटकर 6.76 प्रतिशत हो गया सड़कों और पुलों पर खर्च। कांग्रेस शासन में नहीं बन पाए कोई नए उच्च शिक्षण संसथान
0 भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में घूम-घूमकर मुख्यमंत्री ने 1.28 लाख करोड़ के झूठे वादे किये और अधिकतर काम नहीं हुआ
0 फर्जी एमओयू किये और 94000 करोड़ रुपये के निवेश का सपना दिखाया पर उसका 1 प्रतिशत भी निवेश नहीं ला पाई ठगेश की सरकार
भ्रष्ट सरकार को बदलने के लिए आरोप पत्र के सारे बिंदुओं से प्रदेश के जन-जन को अवगत कराएंगे : डॉ. रमन
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस मौके पर कहा कि आज छत्तीसगढ़ के गाँव-गाँव और गली-गली में किसानों-मजदूरों, माताओं-बहनों, युवाओं, शिक्षित बेरोजगारों, हर वर्ग के लोगों के मुख से एक ही नारा गूंज रहा है- बदलबो बदलबो, ये दारी कांगरेस के भ्रष्ट भूपेश सरकार ला बदलबो। डॉ. सिंह ने कहा कि 2018 में कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में किए गए सारे वादे झूठे निकले, जनता की आँख में धूल झोंककर और झूठे वादे करके सरकार बनाकर सत्ता में आने वाले भूपेश बघेल के झूठ के पुलिंदे का हिसाब आज जनता मांगने तैयार खड़ी है। छत्तीसगढ़ में आज माफिया राज, लूट-खसोट के राज, भय और आतंक के राज जो स्थिति बनी हुई है, उसमें क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए हम सब मिलकर इस आरोप पत्र के लोकर जनता के बीच जाएंगे और जनता के बीच यह संदेश पहुँचाएंगे कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने अपने शासनकाल में जो लूट मचाई है, उसे देश की राष्ट्रीय जाँच एजेंसियों ने प्रमाणित किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया भाजपा के आरोप पत्र का विमोचन
अपने संबोधन से पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने भाजपा के आरोप पत्र का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार की नाकामियों, वादाखिलाफी, अन्याय-अत्याचार, धर्मांतरण, छलावे पर केंद्रित एक वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया