हमर प्रदेश/राजनीति
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 17 अगस्त को चंदखुरी और मंदिर हसौद में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
रायपुर। नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया 17 अगस्त को चंदखुरी एवं मंदिर हसौद में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री डॉ. डहरिया दोपहर 12.30 बजे रायपुर से प्रस्थान कर एक बजे चंदखुरी पहुंचेंगे और वहां चन्द्रनाहू कुर्मी समाज के कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही वहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मंत्री डॉ. डहरिया इसके पश्चात मंदिर हसौद जाएंगे और वहां दोपहर 2.30 बजे विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात अपरान्ह 4 बजे रायपुर लौट आएंगे।