हमर प्रदेश/राजनीति
स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय संस्थान पर नहीं फहराया गया राष्ट्रध्वज
पखांजूर @ धनंजय चंद। जहां पूरा देश प्रदेश आजादी के अमृत महोत्सव की जश्न मना रहा है,वही दूसरी ओर पखांजूर से 10 कि.मी दूर बलरामपुर ग्राम पंचायत में शासकीय पशु चिकित्सा अस्पताल में तिरंगा नहीं फहराया गया हैं। जिम्मेदार कर्मचारी कोई मौजूद नही है,जिसके चलते ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी गई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 40 वर्षो से तिरंगा झंडा फहराया जाता है,पर इस वर्ष नहीं फहराया गया है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी से जब पूछताछ किया गया, उनका कुछ अलग ही कहना है कि क्षेत्रों में पशु चिकित्सकों को अपने मुख्यालय को छोड़कर अतिरिक्त 3 से 4 केंद्रों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह करें तो करे क्या । एक साथ चार जगह पर राष्ट्रध्वज फहराना संभव नहीं हो पता है।