हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत घर-घर जायेंगे भाजपा कार्यकर्ता : ओमप्रकाश जायसवाल
बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। बलरामपुर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश “आजादी का अमृत महोत्सव” मना रहा है। पिछले वर्ष भी आप सभी ने देशवासियों के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा एवं हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का व्यापक आयोजन किए थे। पुनः इस बार 12 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक हर घर तिरंगा अभियान में जिले के समस्त निवासरत भाजपा कार्यकर्ताओं आप सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो यह आग्रह है।
जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रत्येक नागरिक के निवास एवं कार्यालय पर सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहरे इस हेतु उत्सव देशभक्ति की भावना का वातावरण निर्मित हो यह हम सभी देशवासियों का जिम्मेदारी है। राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सभी डाकघरों में एवं अन्य बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध होगी शीघ्र खरीदें एवं खरीदने के लिए प्रेरित करने की अपील की है ।