हमर प्रदेश/राजनीति
कांग्रेसजनों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मनाई खुशियां, राजीव भवन में बजाये ढोल नगाड़ा, बांटी मिठाइयां
रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि मामले में गुजरात हाई कोर्ट के द्वारा दी गई सजा पर सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा रोक लगाने के बाद कांग्रेसजनों ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में खुशियां मनाई ढोल नगाड़ा बजाये,आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी। इस दौरान प्रदेश महामंत्री रवि घोष, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, नितिन भंसाली, सुरेंद्र वर्मा, पार्षद अजीत कुकरेजा, अजय गंगवानी, मनी वैष्णव, विकास बजाज, ऋषभ चंद्राकर, कमल नारायण पटेल सहित कांग्रेसजन मौजूद थे।