रीवा लोकायुक्त पुलिस ने शिक्षा विभाग के बाबू को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार
0 रीवा जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में हुई कार्यवाही
रीवा @ सुभाष मिश्रा। सरकारी विभाग में अधिकारियों व कर्मचारियों को सरकारी तनख्वाह मिलने के बाद भी बिना रिश्वत लिए उनका पेट नहीं भर रहा है, जी हाँ ताज़ा मामला रीवा शिक्षा विभाग का आया है, जहां गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस ने शिक्षा विभाग के स्थापना बाबू विजय शर्मा को 10000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निलम्बित शिक्षक रवि शुक्ला को बहाल करने के एवज मे कुल 50 हजार रुपये की रिश्वत कि मांग की गई थी, पूर्व में आरोपी बाबू जो निलम्बित शिक्षक से 5 हजार रुपये ले चुका था, आज गुरुवार को रिश्वत की पहली किश्त 10 हजार रुपये लेने के लिए बाबू विजय ने निलम्बित शिक्षक को कार्यालय बुलाया था, उक्त राशि जैसे ही आरोपी ने ली, वहां मौजूद लोकायुक्त रीवा की टीम ने उसे धर दबोचा।
शिकायतकर्ता रवि शुक्ला ने बताया कि वह सहायक शिक्षक हैं, जो निलम्बनकाल मे बीईओ हनुमना कार्यालय में अटैच हैं, निलम्बन से बहाली के लिए उन्होंने डीईओ कार्यालय में पैरवी की, तब डीईओ कार्यालय की स्थापना शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 विजय शर्मा ने निलम्बित शिक्षक से 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की, जिससे परेशान होकर सहायक शिक्षक रवि शुक्ला ने मामले की शिकायत लोकायुक्त रीवा से की , शिकायत की पुष्टि होने पर लोकायुक्त रीवा की टीम ने आज अपना जाल बिछाया, और रिश्वत का लालची बाबू लोकायुक्त के जाल मे फंस गया, ट्रेप कार्यवाही का नेतृत्व लोकायुक्त रीवा के उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण परिहार कर रहे थे, जिनके साथ राजेश पाठक समेत 18 सदस्यीय अमला मौजूद रहा।