एसडीएम ने ली छात्रों के जाति प्रमाण पत्र के संबंध में संकुल समन्वयकों की बैठक
गरियाबंद@ लोकेश्वर सिन्हा। शिक्षा विभाग अंतर्गत छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं शासन की विभिन्न योजना का लाभ प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्टर आकाश छिकारा के पहल पर राजिम अनुविभागीय अधिकारी धनंजय नेताम ने फिंगेश्वर विकासखण्ड के सभी 26 संकुल समन्वयकों की बैठक ली।
बैठक में प्रत्येक संकुल से नवप्रवेशी छात्रों के जाति प्रमाण पत्र का विश्लेषण किया गया । समस्त संकुल से 1553 विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए एक सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित लक्ष्य में 199 विद्यार्थियों का आवेदन लोक सेवा में जमा किया जा चुका है शेष 1354 के लिए सभी प्रधान पाठकों को समयावधि में लक्ष्य पूर्ण करने निर्देश दिये गये। इसके लिए सभी संकुल समन्वयक को आपसी तालमेल से कार्य पूर्ण करने कहा गया।
बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार जोशी ने विकासखंड अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की जानकारी एकत्र कर प्रमाण पत्र पूर्ण करने, सहायक बीईओ हेमंत साहू ने विद्यांजलि योजना के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान बीआरसीसी टिकेन्द्र यदु ने उत्कृष्ट गरियाबंद तथा बोलेगा बचपन अभियान की समीक्षा की। इस अवसर पर संकुल समन्वयक दिनेश सोनी, सुभाष शर्मा, असीम हरित, पुराणिक ध्रुव, भुवन यदु, सुरेश गुप्ता, दशरथ वर्मा, अनिल सिन्हा सहित सभी समन्वयक उपस्थित थे।