राजधानी रायपुर के नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने किया पदभार ग्रहण
रायपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभाग के द्वारा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक आदेश जारी किया गया था, जिसके अंतर्गत रायपुर राजधानी नई रेंज बनाकर आईजी की स्थापना की गई थी। आज नवनियुक्त रतनलाल डांगी ने पदभार ग्रहण किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी रेंज के नए पुलिस महानिरीक्षकों एवं उपमहानिरीक्षकों की बैठक लेकर प्रदेश में कानून और व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा , पुराने गुंडे, बदमाशों ,चाकूबाजी ,सट्टा जुआ और ऑनलाइन गेमिंग के संबंध में की जा रही कार्यवाही की जानकारी लेते हुए उन पर कड़ाई से रोकथाम लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। इसी तारतम्य में आज रतनलाल डांगी ने पदभार ग्रहण करने के बाद करने के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से दिशा निर्देश प्राप्त हो चुका है। आज पदभार मैंने ग्रहण किया है। आगे कड़ी कार्यवाही अपराधियों पर की जाएगी।