VIRAL NEWS
नाबालिग का अपहरण, फिर अनाचार, आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद में नाबालिक लड़की की अपहरण कर अनाचार करने का मामले जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र से सामने आया है । पुलिस तलाश में जुटी ही थी कि अपहरण के 22 दिन बाद आरोपी लड़की को गांव में छोड़ कर फरार हो जाता है। दराअसल पिछले 6 जुलाई को परिजन थाना में नाबालिक की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाये थे। वही नाबालिक के साथ हुई अनाचार से नाराज जनप्रतिनिधि थाना पहुंच कर आरोपी की जल्द गिरफ्तार की मांग की है, मामले में फिंगेश्वर पुलिस लोकेशन ट्रेस कर आरोपी की तलाश में गंभीरता से जुटी हुई है।