हमर प्रदेश/राजनीति
पुलिस को चकमा देकर जेल परिसर से फरार कैदी का 17 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं
कांकेर @ धनंजय चंद। जिले के जिला जेल परिषर से कल शाम फरार हुए एक कैदी का अब तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है। कैदी को जेल से फरार हुये लगभग 17 घण्टे का वक्त बीत चुका है।
दरअसल विचाराधीन कैदी मोहनीश कोड़ोपी वर्ष 2022 से एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल की हवा खा रहा है, जिसे बुधवार को जिला न्यायालय कांकेर में पेशी के लिए लेजाया गया था, जहाँ से शाम के वक्त सभी कैदियों को जेल वापस लाया गया। इसी दौरान बारिश से बचने का बहाना बनाकर पुलिस जवानों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। कैदी के फरार होने की सूचना मिलने के बाद से पुलिस कैदी की तलाश कर रही है। कैदी के फरार हुए लगभग 17 घंटे का वक्त बीत चुका है। पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। वहीं पुलिस कैदी की तलाश में अभी भी लगी हुई है।