एक ही काम का तीन वर्षों में चार बार किया गया टेंडर, फिर भी काम अधूरा, ठेकेदार नगर पंचायत को दिखा रहा है ठेंगा
कांकेर @ धनंजय चंद। पखांजूर नगर पंचायत में एक अजीबों गरीब वाकया देखने को मिल रहा है | पखांजूर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पी. व्ही. 116 के सामने मैदान को अतिक्रमण से सुरक्षित करने हेतु बाउंड्री वाल का निर्माण किया जाना था | नवम्बर वर्ष 2020 में बाउंड्री वाल के निर्माण के लिए टेंडर होता है, उस टेंडर को पाने वाला ठेकेदार 10 माह गुजर जाने के बाद काम शुरू नहीं कर पाता है | नगर पंचायत द्वारा उसके टेंडर को अक्टूबर 2021 में निरस्त कर दिया जाता है |
उसके बाद वही टेंडर दुबारा निकाला जाता है और टेंडर को पाने वाला ठेकेदार जनवरी 2022 में काम शुरू करता है और कई गड्डों को खोदकर पिलर खड़ा करना शुरू करता है | कार्य शुरू होने के 4 माह के बाद वह बीमार पड़ जाता है | मजे की बात यह है कि इसी कार्य का दुबारा टेंडर होता है | जिस ठेकेदार को तीसरी बार टेंडर मिलता है, वह अमानत राशि जमा करने में असमर्थ रहता है और टेंडर निरस्त हो जाता है |
उसके बाद जो ठेकेदार चौथी बार टेंडर लेता है वह अब तक अधूरे पड़े बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य को आगे बढाने में कोई दिचस्पी नहीं दिखा रहा है | ऐसे में बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है जो कि वार्डवासियों और राहगीरों के लिए दुर्घटना को न्योता देने सबब बना हुआ है | मिली जानकारी के अनुसार इन खोदे गए गड्डों में कई बार दुर्घटना होते होते बचे है | देखने वाली बात यह होगी कि नगर प्रशासन कब तब कार्य को पूरा करवा पाती है या फिर खोदे गए गड्डों को ऐसे ही छोड़ देती है |