कांग्रेस पार्टी बीएलए ही पार्टी की असली ताकत है – रमेश पटेल
रीवा @ सुभाष मिश्रा। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पटेल ने सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कठिहाई में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कोनी मंडलम के सेक्टर और बीएलए पदाधिकारियों की बैठक में पार्टी की जन हितैषी नीतियों के बारे में विस्तार से बताया और कहा की भाजपा की सरकार को यदि हटाना है तो बीएलए की कड़ी मेहनत और लगन के साथ ही हम सब को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है तभी हम भाजपा की सरकार को हटाकर कांग्रेस की सरकार बनाने में सफल होंगे तभी सबकी भलाई है। जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तभी गरीबों और किसानों का भला हो सकता है।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रभारी शत्रुघ्न सिंह जी के मुख्य अतिथि एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण सिंह पिंटू की अध्यक्षता और जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजेंद्र कुमार पांडे,मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पटेल, पूर्णिमा तिवारी जिला पंचायत सदस्य की विशेष उपस्थिति में एवं अवध नारायण साहू मंडल अध्यक्ष के आयोजक में संपन्न हुई।
रमेश पटेल ने अपने सिरमौर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लोगों से मुलाकात कर जन समस्याओं की जानकारी ली ।इस समय किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या लाइट की है, जहां दो-तीन माह से जले हुए ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं जहां ट्रांसफार्मर सही है वहां भी लाइट नहीं रहती है कटौती से लोग परेशान हैं किसानों की धान का रोपा लगाने लायक हो गया है वह पानी न गिरने की वजह से नष्ट होने की कगार पर है थोड़ा-बहुत लाइट से हल निकाला जा सकता है परंतु शासन और प्रशासन द्वारा किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।
श्री पटेल ने आग्रह किया कि जहां ट्रांसफार्मर जले हैं वहां तुरंत ने ट्रांसफार्मर लगाए जाएं, जहां पर भार ज्यादा है वहां ज्यादा पावर के ट्रांसफार्मर लगाने और खराब ट्रांसफॉर्मर के बदलने की मांग की है। साथ ही दूसरी तरफ लोगों को बिजली के बिल में बढोतरी करके आमजन को परेशान किया जा रहा है साथ ही पेयजल की भी काफी परेशानी है बिगड़े हुए हैंडपंपो के सही समय से मरम्मत नहीं हो रही है तो कुछ जगह पाइप कम होने की वजह से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है । सरकार नल जल स्कीम के तहत रोड के किनारे कनेक्शन वाली पाइप तो डाल दिए हैं लेकिन पानी की टंकी नहीं है जहां बनी भी हैं वहां की सप्लाई नहीं हो रही है सरकार प्रचार प्रसार में करोड़ों रुपए खर्च करके घर-घर पानी पहुंचाने का झूठा प्रचार प्रसार कर रही है जो हकीकत से कोसों दूर है।
श्री पटेल ने शासन और प्रशासन से जनहित की समस्याओं को तुरंत निराकरण की मांग की है । पटेल ने ग्राम तिलखन में उग्रसेन सिंह, भेड़रहा में कैलाश सिंह के पुत्र अतुल सिंह, गड़ेहरा में कमलाकांत यादव के बाबा राम सूरत यादव, मनकैया में रघुनंदन प्रसाद तिवारी की पत्नी एवं कृष्ण गोपाल तिवारी की पुत्री, कांटी में मणिराज दुबे नत्थू की माताजी, कंचनपुर में किशोरी लाल लोध की माताजी और सिरमौर में भैया लाल वर्मा (बांबे टेलर) के निधन पर उनके घर जाकर परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया।