हमर प्रदेश/राजनीति
स्वच्छता कार्यक्रम : 200 लोगों ने किया पर्यटक स्थल चिंगरा पगार जल प्रपात में साफ सफाई
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद में पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज कलेक्टर आकाश छिकारा ने जिला मुख्यालय से महज ही कुछ दूर में यहां के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चिंगरा पगार जल प्रपात में साफ सफाई कर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। वन मण्डलाधिकारी (डीएफओ) समेत अन्य विभागीय अफसर कर्मी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि मिलाकर लगभग 200 लोगों ने पर्यटक स्थल पर साफ, सफाई किया।
कलेक्टर ने कहा की पृथ्वी को उसके मूल स्वरूप में ही हमे आने वाले पीढ़ी को सौपना है। आने वाले दिनों में पर्यटकों के लिए जलप्रपात को विकसित करने की बात अफसरों ने कही है। वहीं वन मंडलाधिकारी एस मनीवासगन ने कहा कि हम पर्यटकों के लिए सारी सुविधा देंगे लेकिन हम प्राकृतिक बनावट को नुकसान नही पहुचायेंगे।