घायल से मिलने संजय गांधी अस्पताल पहुंचे सिरमौर विधायक, बेहतर स्वास्थ्य के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश
0 बीती रात को सरपंच नीवा पर कुल्हाड़ी से किया गया था जान लेवा हमला
0 सिरमौर विधायक ने अपराधियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही के लिए जवा पुलिस को दिए निर्देश
रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा ज़िले के जवा थाना अंतर्गत बीती रात को नीवां सरपंच के ऊपर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर मरणासन्न हालत में छोड़ कर आरोपी फरार हो गए थे। वहीं परिजनों ने मौके पर पहुंच कर घायल सरपंच को जवा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया व जवा पुलिस को सूचना दी गई जिसमें जवा थाना प्रभारी आपनी टीम के साथ अरोपी के तलाश में जुट गई है। वहीं सरपंच की हालत गंभीर देखते हुए रीवा के संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जहां घायल सरपंच का इलाज चल रहा है व इसकी जानकारी जैसे सिरमौर विधायक युवराज दिव्यराज सिंह को लगी वो तत्काल संजय गांधी अस्पताल पहुंच कर घायल सरपंच का हालचाल जाना। वहीं उनके परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया, साथ ही चिकित्सको को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिए।
उन्होनें कहा कि यह घटना पूर्ण रूप से अमानवीय व निंदनीय है इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है वही उन्होनें कहा कि पुलिस और प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही होगी पीड़ित परिवार की व्यथा मेरी व्यतिगत व्यथा है घायल सरपंच अमरजीत कोल के परिवार के साथ हर कदम पर खड़ा रहने की बात कही है।