मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कृषि सम्मेलन 2023 और छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के शुभारंभ कार्यक्रम में होंगे शामिल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कृषि सम्मेलन 2023 और छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल आज दोपहर 12 बजे कार से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे रायपुर जिला के अभनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत नवागांव (ल) पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल यहां गौठान में कृषि सम्मेलन 2023 और छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम ने शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे यहां से कार से प्रस्थान करेंगे और दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री निवास लौट आयेंगे।
मुख्यमंत्री निवास में हरेली तिहार कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजधानी रायपुर स्थित निवास में हर बार की तरह इस बार भी आज सुबह 11 बजे हरेली का पर्व पारंपरिक रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल हरेली तिहार पर तुलसी पूजा कृषि यंत्रों की पूजा में शामिल होने के बाद भंवरा, बांटी, गिल्ली डंडा, मटकी फोड़ और गेड़ी नृत्य जैसे आयोजन में शामिल होंगे। वे इस मौके पर गौ पूजन कर हरेली के अवसर पर तैयार किए गए लोंदी खिलाएंगे। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों द्वारा राउत नाचा, गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी