हमर प्रदेश/राजनीति
वन परिक्षेत्र कापसी की टीम की बड़ी कार्यवाही, तस्करी में संलिप्त 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कांकेर @ धनंजय चंद। वन परिक्षेत्र कापसी की टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर वन्यजीव की तस्करी में संलिप्त संदिग्ध 6 आरोपियों को पकड़ा है। संदिग्धों को विगत कई दिनों से उनके मोबाइल को वन विभाग के द्वारा ट्रेस किया जा रहा था। वन अपराध की कड़ी में एक महिला के नाम का भी खुलासा किया गया। सभी संदिग्ध 6 आरोपियों को इंद्रावती टाइगर रिजर्व जिला बीजापुर के प्रकरण से संबंध रखने के कारण पूछताछ के लिये उनकी अभिरक्षा में बीजापुर ले जाया गया।