हमर प्रदेश/राजनीति
बच्चे जान जोखिम में डाल कर गहरे कुएं से निकाल रहे पानी
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद में शासकीय प्राथमिक स्कूल भेण्ड्री के बच्चे जान जोखिम में डाल कर गहरे कुएं से पानी निकाल रहे है। मामला जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम भेण्ड्री का है। स्कूल के प्रधान पाठक मामले को लेकर गोलमोल जवाब दे रहे है।
आपको बता दे कि राजधानी रायपुर के पास ग्राम आरंग में कुंवे में गिर जाने से तीन बच्चों की मौत हो गयी थी, घटना को एक सप्ताह भी नही हुआ है। और हैरान कर देने वाली तस्वीर स्कूल से सामने आया है, वही इस घटना को लेकर शिक्षा विभाग लापरवाही करनस समझ से परे हैं। वही शिक्षकों का कहना है कि हम पानी भरवाते नही है, बच्चे खुद पानी भरते है। नल बोर खराब होने का हवाला दे रहे है। वीडियो सामने आने के बाद बीईओ रामेंद्र जोशी ने कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।