जर्जर सड़क पर जान का खतरा
डॉ.अमिताभ पॉल @ महासमुंद। महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक अंतर्गत छोटे पटनी, सोनामुंदी पहुंच मार्ग काफी जर्जर हो चुका है, जहां हमेशा जान का खतरा बना रहता है, आलम यह कि बरसात में आपातकाल के समय यहां तक ऐम्बुलेंस तक पहुंच नहीं पता है, ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिन में इस गांव में मेहमान भी आना पसंद नहीं करते, उनके द्वारा कईं बार जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया जा चुका है किन्तु ग्रामीणों को समस्या से निजात अब तक नहीं मिल सका है।
विगत 20 वर्षों से यहां के लोग पक्की सड़क का इंतजार कर रहे है, लेकिन इन्हें जनप्रतिनिधीयों का आश्वासन ही मिलता आ रहा है, रास्ता जर्जर होने के कारण दर्जनों गांव के आवागमन में इसका सीधा असर पड़ता है, इस रास्ते में चार पहिया वाहन बहुत मुश्किल से आ जा पाता है, हल्की बारिस भी होने पर रास्ता किचड़ से पट जाता है जिसके कारण इस रास्ते में वाहनों की आवाजाही बंद हो जाती है, जर्जर सड़क पर जलजमाव के कारण इस सड़क से होकर दो पहिया व चार पहिया वाहन तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल है। जलजमाव का मुख्य कारण सड़क का जर्जर होना है।