हमर प्रदेश/राजनीति
पौधे तुंहर द्वार के तहत बांटे जायेंगे पौधे
बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। बलरामपुर जिले में पौधे तुंहर द्वार के अंतर्गत नि: शुल्क पौधे का वितरण किया जाएगा l
इस आशय की जानकारी देते हुए बलरामपुर जिले के धमनी वन परिक्षेत्र के रेंजर रामनारायण राम ने तहलका न्यूज से बात करते हुवे बताया कि इसकी जिले स्तर पर शुरुवात हो चुकी है .
इसके तहत पूरे धमनी वन परिक्षेत्र के संबंधित ग्राम पंचायत में नर्सरी से पौधा भेजा जाएगा और जो पूर्व से सर्वे हुआ है या जो किसान अपने खेत और बाड़ी में पौधे लगाना चाहता है उनको ये पौधे निशुल्क प्रदाय किया जाएगा l सभी लोगों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए तथा पर्यावरण संरक्षण में हमारा सहयोग प्रदान करें l