जवा में लगा गंदगी का अंबार,पैदल चलना है मुश्किल, मोटर साइकिल से रोज गिरते हैं लोग
रीवा @ सुभाष मिश्रा। मुख्यालय होने के बावजूद इस समय जवा की सड़कों में गंदगी बजबजा रही है। सड़कों में जानलेवा गढ्ढे बने है, जिसमें आए दिन मोटर साइकिल चालक सहित स्कूलों के बच्चे गिर रहे हैं। अभी बरसात की शुरुआत है, अभी से यह हाल है कि लोग जवा की सड़कों पर पैदल नहीं चल सकते, पूरी सड़क में पानी कीचड़ से लबालब है, जबकि शासन का करोड़ों रुपए स्वच्छता के नाम पर खर्च हो रहा है, लेकिन स्वच्छता में भ्रष्टाचार है और कागजों में स्वच्छता अभियान यहां चलाया जा रहा है।
जवा चौराहे से यूनियन बैंक तक सड़क में भरा हुआ है पानी
वैसे तो जवा बाजार की कोई भी सडक गंदगी एवं कीचड़ से नहीं बची है, लेकिन यूनियन बैंक शाखा की तरफ जाने वाली सडक तालाब का रुप धारण कर चुकी हैं, जिसमें जानलेवा गढ्ढे भी बन गये है और आएदिन लोग गिरकर जख्मी हो रहे हैं।
नाली निर्माण में व्यापक भ्रष्टाचार
जवा बाजार में हरिजन बस्ती से लेकर पथरौडा तक एमपीआरडीसी की गुणवत्ता विहीन नाली निर्माण कार्य कराया गया था, लेकिन आज तक उस नाली से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं बन पाई , सोपीस बनकर रह गई नाली, इसी प्रकार पिछले बीते वर्षों में ग्राम पंचायत द्वारा गढी रोड में नाली निर्माण कराकर लाखों रुपए खर्च किए गये लेकिन अब ना नाली बची है और ना ही शासन का पैसा, जबकि मुख्यालय होने के कारण यहां सांसद विधायक एवं एसडीएम तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है लेकिन इस और किसी का भी ध्यान नहीं जाता, जिसके कारण आमजनों में भारी आक्रोश व्याप्त है लोगों ने कहा कि नाली निर्माण की जांच कराई जाए तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग उठाई है अन्यथा जवा चौराहे से लेकर यूनियन बैंक तक सड़कों में विरोध स्वरूप धान लगाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।