गोबिंदगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 12 पेटी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, सेल्समैन एवं शराब ठेकेदार फरार
रीवा @ सुभाष मिश्रा। पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर,डीएसपी मुख्यालय वीपी सिंह के मार्गदर्शन में गोविन्दगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को स्टाफ सहित बड़ी सफलता मिली। गोमती की आड़ में आरोपी शराब बेच रहा था। पुलिस ने दबिश देकर 12 पेटी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। दरअसल शराब गोविंदगढ़ एवं चुरहटा थाना की सरहद से लगे गांव तमरा में रखी गई थी। गोमती आरोपी धीरेंद्र सिंह पटेल पिता वंशपति पटेलनिवासी ग्राम गोरा थाना अमरपाटन जिला सतना के कब्जे से 12 पेटी देशी एवं अंग्रेजी शराब कीमती ₹70000 जप्त की गई।
मामले में आरोपी अपने जीजा प्रभुनाथ पटेल के साथ मिलकर निपनिया शराब दुकान के सेल्समैन एवं मालिक जितेंद्र उर्फ जीतू सिंह से मिलकर शराब का अवैध कारोबार संचालित कर रहा था करवा ही मैं थाना गोविंदगढ़ में अपराध क्रमांक 209/23 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम बढ़ाने धारा 109 दर्ज किया गया मामले में शराब दुकान का सेल्समैन शराब दुकान का मालिक जितेंद्र उर्फ जीतू सिंह एवं प्रभुनाथ सिंह पटेल फरार है। आरोपी को पकड़ने में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल उप निरीक्षक महेंद्र पांडे ,उप निरीक्षक सुशील सिंह सहायक उपनिरीक्षक एचएल मिश्रा सहायक उपनिरीक्षक इंद्रभान सिंह प्रधान आरक्षक गंगा प्रसाद सेन आरक्षक देवराज गौतम आरक्षक प्रिंस सिंह बघेल आरक्षक शिवानी सिंह आरक्षक दिवाकर तिवारी सैनिक सुधाकर मिश्रा की रही।