हमर प्रदेश/राजनीति
बाबा भूतेश्वर नाथ का दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु, दूध व गंगाजल से किया गया अभिषेक
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। आज सावन का पहला सोमवार हैं। गरियाबंद जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम मरौदा में स्वयम्भू शिवलिंग विराजमान है जिसे हम बाबा भूतेश्वर नाथ के नाम से जानते है।
इस शिवलिंग की विशालकाय रूपरेखा ही यहां आने वाले भक्तों का मन मोह लेता हैं। जो आज तक हर साल ये विशाल शिवलिंग निरंतर बढ़ता ही जा रहा हैं। इससे बड़ी शिवलिग पूरे विश्व में और कहीं नहीं हैं। भक्तों द्वारा यहां आज सुबह से ही बाबा भूतेश्वर नाथ जी का फूल माला अर्पित कर दूध व गंगाजल से अभिषेक किया गया। यहां आने वाले श्राद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती हैं।