chhattisgarh big breaking : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया पहुंचे भाजपा कार्यालय, देर रात तक चली बैठक, 2023 चुनाव की तैयारी, बनाई गई रणनीति, पढ़िए
रायपुर। देश के गृह मंत्री अमित शाह कल शाम रायपुर पहुंचे थे, उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी थे। दोनों बड़े नेता एयरपोर्ट से सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचे। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात तक चली बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे समेत कई विषयों को लेकर चर्चा हुई। बैठक के एजेंडे में आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी किन मुद्दों को और किस अंदाज में जनता के बीच ले जाने वाली है इस पर रणनीति तैयार हुईं हैं। प्रदेश के नेताओं को रणनीति बनाने के सुझाव अमित शाह ने दिया, साथ ही प्रदेश के नेताओं ने भी स्थानीय मसलों पर बातचीत की। परंतु बैठक का मुख्य एजेंडा क्या था इसकी जानकारी सिर्फ अमित शाह और प्रभारी ओम माथुर को ही थी। पूरी बैठक बड़ी ही गुप्त थी। संगठन के बड़े नेताओं को ही इस बैठक में बुलाया गया था। प्रदेश कार्यालय में चली बैठक रात 11:00 बजे के आसपास खत्म हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार बैठक में प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल मौजूद थे। अमित शाह आज 11 बजे दिल्ली रवाना हो गए ।