आदिवासी समाज उतरेगा सड़क पर, पुलिस थाना में सौंपा ज्ञापन, पढ़िए पूरी खबर
देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। देवभोग थाना क्षेत्र के मुचबहाल में 24 जून को बिजली की चपेट में आने से विद्युत कर्मी गजेंद्र मांझी की मौत हो गई थी। मौत का कारण विद्युत विभाग की लापरवाही बताया जा रहा है। अब इस पूरे मामले पर आदिवासी समाज लामबंद हो गया है एवं इसकी अगुवाई खुद बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी कर रहे है। आज विधायक पुजारी के नेतृत्व में हजारों आदिवासी समाज के द्वारा देवभोग थाना पहुंचकर ज्ञापन सोंपा गया है।
ज्ञापन में डमरूधर पुजारी ने आरोप लगाया है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक आदिवासी युवक की जान चली गई जिसका जिम्मेदार खुद विद्युत विभाग के जिम्मेदार व ऑपरेटर है। पूरा आदिवासी समाज न्याय मांग रहा है। दोषी विद्युत कर्मचारी जिनकी ड्यूटी थी, उस पर कार्यवाही हो और मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा मिले। अगर आदिवासी समाज की मांग पूरी नही हुई तो पूरा आदिवासी समाज सड़क पर उतरेगा। जिसके लिए जिम्मेदार शासन प्रशासन रहेगी ।